घूकना गाँव में निगम की जमीन पर भू माफिया, बीजेपी के मेयर आशा शर्मा ,मला सुनील शर्मा और बीजेपी नेताओं के साथ मिल कर कब्ज़ा कर रहे है

 घूकना गाँव में निगम की जमीन पर भू माफिया, बीजेपी के मेयर आशा शर्मा ,मला सुनील शर्मा और बीजेपी नेताओं के साथ मिल कर कब्ज़ा कर रहे है। पिछले 30 साल मे बीजेपी , सप ,बसप के नेताओं ने पूरा ग़ज़िआबाद की जमीनों को कब्ज़ा कर बेच दिया है 

गाज़ियाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद ओम त्यागी ने दो लोगों पर आरोप लगाया है कि वह जमीन को घेरने का काम कर रहे हैं। पूर्व पार्षद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि घूकना गांव की खसरा नम्बर 503, 346, 469, 471, 462, 463, 470, 472, 506, 483, 482, 485, 468, 468, 496, 322, 495, 688, 690, 691 सरकारी खातों में दर्ज हैं। इस जमीन को कुछ भू-माफिया मिलकर बेचने का काम रहे हैं। यहां तक की पूर्व पार्षद ने मेयर व उनके पति के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।



पूर्व पार्षद ओम त्यागी ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत 2012 से करते आ रहे हैं। उन्होंने दो दर्जन लोगों पर सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप जड़ते हुए कहा है कि इन जमीनों पर बने सात कुएं व मंदिर की जमीन को तोड़कर दुकान का निर्माण करा दिया गया। इस मामले में कार्रवाई न होने पर पूर्व पार्षद ने एक विधायक पर भी निशाना साधा है। सरकारी जमीन पर कब्जा कर पक्के मकान बनाकर उन्हें बेच दिया गया या फिर किराए पर चढ़ा दिए गए। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में अजीत चौधरी, रजनीश, अनिल, सतीश, मूलचंद त्यागी पर सिहानी गेट थाने में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।

पूर्व पार्षद ने कहा कि लगातार शिकायतों के बाद भी भू-माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे उनके हौसले बुलंद हो चुके हैं। प्रेसवार्ता में रवि वर्मा, सोनू, प्रदीप सिरोही आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Satvik Certification: World First Certification Body for Satvik Vegetarian food & Services https://satvikcertification.com/