Posts

Showing posts from October, 2020

घूकना गाँव में निगम की जमीन पर भू माफिया, बीजेपी के मेयर आशा शर्मा ,मला सुनील शर्मा और बीजेपी नेताओं के साथ मिल कर कब्ज़ा कर रहे है

Image
 घूकना गाँव में निगम की जमीन पर भू माफिया, बीजेपी के मेयर आशा शर्मा ,मला सुनील शर्मा और बीजेपी नेताओं के साथ मिल कर कब्ज़ा कर रहे है। पिछले 30 साल मे बीजेपी , सप ,बसप के नेताओं ने पूरा ग़ज़िआबाद की जमीनों को कब्ज़ा कर बेच दिया है  गाज़ियाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद ओम त्यागी ने दो लोगों पर आरोप लगाया है कि वह जमीन को घेरने का काम कर रहे हैं। पूर्व पार्षद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि घूकना गांव की खसरा नम्बर 503, 346, 469, 471, 462, 463, 470, 472, 506, 483, 482, 485, 468, 468, 496, 322, 495, 688, 690, 691 सरकारी खातों में दर्ज हैं। इस जमीन को कुछ भू-माफिया मिलकर बेचने का काम रहे हैं। यहां तक की पूर्व पार्षद ने मेयर व उनके पति के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पूर्व पार्षद ओम त्यागी ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत 2012 से करते आ रहे हैं। उन्होंने दो दर्जन लोगों पर सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप जड़ते हुए कहा है कि इन जमीनों पर बने सात कुएं व मंदिर की जमीन को तोड़कर दुकान का निर्माण करा दिया गया। इस मामले में कार्रवाई न होने पर पूर्व पार्षद ने एक विधायक पर भी निशाना साधा है...