Posts

Showing posts from April, 2020

मोदी जी ने चौकसी माल्या सहित 50 पूँजीवादी भगोड़े बकायेदारों के 70000 करोड़ रूपये माफ करे !

Image
मोदी जी ने चौकसी माल्या सहित 50 पूँजीवादी भगोड़े बकायेदारों के 70000 करोड़ रूपये माफ करे ! कांग्रेस ,आप ,भाजापा, समाजवादी ,बहुजन समाजवादी सब डकैत है ,देश को लूटना ही इनका काम है ! 50 शीर्ष विलफुल डिफाल्टर्स जिनका 68,607 करोड़ रुपये राइट ऑफ किया गया है, उनकी सूची में मेहुल चोकसी की भ्रष्टाचार में फंसी कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड शीर्ष पर है. इसके ऊपर 5492 करोड़ रुपये की देनदारी है. मुंबईः  मेहुल चोकसी और विजय माल्या की कंपनियों सहित जानबूझकर बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वाली शीर्ष 50 कंपनियों का 68,607 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज तकनीकी तौर पर 30 सितंबर 2019 तक बट्टे खाते में डाला जा चुका है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत दिये गये जवाब में यह जानकारी दी है. प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले ने 50 शीर्ष विलफुल डिफाल्टर्स (जानबूझ कर कर्ज न चुकाने वाला) के बारे में जानकारी हासिल करने 16 फरवरी तक उनके ऋण की मौजूदा स्थिति के बारे में जानने के लिए एक आरटीआई आवेदन दाखिल किया था. गोखले ने कहा कि मैंने यह आरटीआई इसलिए दाखिल की, क्योंकि ...